आमजनों को सुगम यातायात और जाम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए एनएच 44 पर कैलगुवां ओवरब्रिज हुआ तैयार डीएम
ओवरब्रिज की दोनों लेन का कार्य अंतिम चरण में, जल्द ही आमजन को मिलेगी सुविधा, नहीं लगेगा जाम
----------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। में आमजन की सुविधा, यातायात सुरक्षा तथा सुगम यातायात के साथ साथ विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सत्य प्रकाश रविवार को एनएच 44 पर कैलगुवा मार्ग ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंचे और एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 22 जनवरी तक पुल का बचा हुआ कार्य त्वरित गति से पूर्ण कराकर इसे आम जन के लिए खोला जाए, ताकि शहर में जाम की समस्या का समाधान हो सके। इसमें किसी भी स्तर की कोताही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना और विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए कुछ लक्ष्य तय किए गए हैं, जिनमें कैलगुवा ओवरब्रिज, शहजाद नदी का पुल और शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्टेशन से आजाद चौक तक की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण शामिल है। इन योजनाओं के पूर्ण होने से ललितपुर वासियों को महानगर जैसा अनुभव होगा और शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा अभी भी अतिक्रमण किया गया है तो वह स्वयं उसे हटा ले, शहर का सुंदरीकरण केवल जिला प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यहां के लोगों का भी दायित्व है। मौके पर एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ओवरब्रिज का कार्य अपने अंतिम चरण में है। दोनों लेन का कार्य लगभग पूर्ण है, कुछ छोटे छोटे कार्य शेष हैं, जिन्हें आगामी दो दिवसों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित रहे। -----------------------------------------------