अवैध अस्पताल नाम बदलकर संचालित किये जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग मौन
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/ सोनभद्र में विगत कुछ माह पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई अस्पतालों को सील किया गया था जो वर्तमान में नाम बदलकर संचालित किये जा रहे हैं सोनभद्र में दुद्धी,घोरावल,चोपन,रावर्टसगज उरमौरा,रेलवे फाटक, आदि स्थानों पर अवैध अस्पताल संचालित हो रहा हैं जहाँ कोई भी योग्य सर्जन नहीं है फिर भी उक्त अस्पतालों पर मरीज़ों को भर्ती कर आपरेशन किया जाता हैं शिकायत के बाद नोडल अधिकारी द्वारा जाँच किया जाता हैं और नोटिस देकर चले आते है फिर शाम ढलते ही नोडल के आवास पर अवैध अस्पताल संचालक पहुंचते है और आख़िर क्या बात होती हैं जो कि आफिस में न हो कर नोडल अधिकारी के आवास पर होता हैं यही डिल होने के बाद अवैध अस्पताल संचालक अपनी मौत की दुकान फिर से संचालित करने लगते है और कहते है कि हमारी पहुँच स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से है