अपना दल एस की विधानसभा बैठक संपन्न पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर

अपना दल एस की विधानसभा बैठक संपन्न पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में शनिवार को अपना दल (एस) की एक महत्वपूर्ण मासिक विधानसभा बैठक ललितपुर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी की महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपमाला कुशवाहा ने की। बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। नए सदस्यों का स्वागत और सदस्यता अभियान बैठक के दौरान पार्टी की नीतियों और 'अनुप्रिया पटेल' के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कई स्थानीय लोगों ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि दीपमाला कुशवाहा ने नए सदस्यों को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया। पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए बैठक में विशेष रणनीति बनाई गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मंच) ने कहा कि पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव-गांव जाकर जनसंपर्क तेज किया जाए ताकि आगामी चुनावों में पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सके। प्रमुख बिंदु: मासिक बैठक: संगठन की सक्रियता बढ़ाने पर जोर। सदस्यता ग्रहण: भारी संख्या में लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता। चुनावी बिगुल: पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को दिए गए जीत के मंत्र। इसी दौरान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनोहर पटेल महिला मंच जिला अध्यक्ष विद्या श्रीवास्तव महासचिव सोहनलाल निरंजन विधानसभा अध्यक्ष परसोत्तम कुशवाहा आदि एवं विधानसभा स्तर के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में 'अपना दल (एस) जिंदाबाद' के नारों के साथ बैठक का समापन हुआ।