अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन कर दिव्यांग छात्र छात्राओं को सम्मानित किया
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, ललितपुर में समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सहभागिता, प्रतिभा-विकास एवं समावेशी वातावरण को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं दिव्यांग विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर सहित शिक्षक गण एवं अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समेकित खेल प्रतियोगिताएँ जैस- दौड़, बॉल थ्रो, म्यूजिकल चेयर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, समूह नृत्य, गीत,कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कुसी दौड़ में प्रथम स्थान संजय कक्षा-09 राजकीय। हाईस्कूल अंधेर, द्वितीय स्थान वैष्णवी कक्षा-09 पीएम रा,बा,इं,का,ललितपुर एवं तृतीय स्थान पर आशीष यादव कक्षा-09 रा,इं,का, बार इसी प्रकार रस्साकसी प्रतियोगिता में। वैष्णवी पीएमश्री रा,बा,इं,का, ललितपुर, द्वितीय स्थान पर मिथैलश रा,बा,इं,का, ललितपुर एवं तृतीय स्थान पर खुशबू राजकीय बा,इ,इं,का, ललितपुर, छूकर पहचानना गीता राजकीय बालिका इं,का महरौनी ने प्रथम, कु कृष्णा रा0बा0इं0का0 तालबेहट ने द्वितीय स्थान एवं कु0 अनीता राजकीय हाईस्कूल। नगारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गायन प्रतियोगिता में पर खुशबू राजकीय बा0इ0इं0का0 ललितपुर ने प्रथम एवं श्रेयांश रा0इ0ंका0 ललितपुर द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेमकुंवर। रा.इं.का. बार रहे। कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशिक रा0इंका0 ललितपुर, द्वितीय स्थान कृष रा0हा0 सतरवांस, तृतीय स्थान आकाश कुमार जोशी रा0इं0का0 ललितपुर रहे। निबंध प्रतियोगिता में राजीव रा0हा0 अंधेर ने प्रथम एवं आशीष इण्टर मीडिएट कॉलेज बांसी ने द्वितीय एवं दीपा यादव रा0बा0इं0का0 तालबेहट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी दिव्यांग छात्र-छात्राअें को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये गये। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग विद्यार्थी किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं, उन्हें केवल उचित अवसर, प्रोत्साहन और सक्षम वातावरण की आवश्यकता है। विद्यालय द्वारा किया गया यह आयोजन समावेशी शिक्षा की दिशा में सराहनीय प्रयास है। विद्यालय प्रत्येक वर्ष इस दिवस को विशेष रूप से मनाता है तथा दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आरती सिंह सहायक अध्यापिका राबाइं0का0 तालबेहट द्वारा किया गया तथा सहयोगी शिक्षकों सावित्री पटेल , रितु गुप्ता, मयंका कुमारी सहित स्पेशल एजूकेटर श्री रमेश कुमार, मौनी गुप्ता, मु0 मुस्तफा, जितेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, वन्दना ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।