79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा ध्वजारोहण किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों ने आजादी के विधान में आंखे खोली है। जितनी शिद्दत के साथ हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के पूर्व बाद कि जो दोनों हवाओं का फर्क उन्होंने महसूस किया हम आप शायद कभी महसूस कर पाएंगे और यही कारण है कि धीरे धीरे हम उस त्याग बलिदान को कही न कही जो कर्जा हमारे मन,जीवन में होना चाहिए वह कम हो रहा है ये जो उत्सव मनाए जाते है इसीलिए ही मनाए जाते है कि हम उन संघर्षों को स्मृतियों को तरो ताजा कर सके और उन बलिदानों को हम नमन कर सके,उनसे प्रेरणा ले सके। आज का दिन केवल एक तारीख नहीं इसके पीछे का जो इतिहास इस दिन को हासिल करने का जो संघर्ष है उसको हम याद करते है तो निश्चित रूप से हमे अपना दायित्व बोध भी याद होता है। हम उन पीढ़ियों की कुर्बानियों को याद करने के साथ साथ अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे और आने वाली पीढ़ियों को हमसे सीख मिले। तिरंगा हमारी आन बान शान है इसे हमे बुलंदियों, ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए। तिरंगे के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए हमेशा आगे खड़ा होना है,खाकी पहने हम सभी देश की आंतरिक सुरक्षा और बेहतर तरीके से करें। देश के संविधान निर्माताओं द्वारा देश को किस तरह से प्रोटेक्ट किया जाएगा उन्होंने उस तरह से संविधान में उपबंध किए। हमारे अधिकारों के साथ साथ देश के प्रति हमारे कर्तव्यों के संबंध में बोध कराया गया। इसी के साथ हम सभी को तिरंगे के नीचे खड़े होकर आज संकल्प लेना चाहिए कि हमें किसी के द्वारा हमारे कर्तव्यों का बोध न कराया जाए हम स्वयं अपनी मिट्टी को आसमान के ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए योगदान करें। यही हमारी सभी स्वतंत्रता दिलाने वाले दीवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया,गोलियां खाई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिन पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के प्रशस्ति पत्र मेडल प्रदान किया जा रहा है सभी को शुभकामनाएं देकर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रोत्साहित करते हुये कहा गया कि आप सभी भी इसी प्रकार से अच्छे कार्य करें जिससे अगली बार यह सूची दोगुनी हो जाये। 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक जय करन सिंह को सेवा निवृत्त होने पर प्रशंसा पत्र/शील्ड,सेवा निवृत प्रतिसीर निरीक्षक शिवनारायण को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक,प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव सराहनीय सेवा के लिए सम्मान चिन्ह, निरीक्षक नागरिक पुलिस मनोज कुमार को उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह एवं आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अन्तर्गत नवचयनित 60,244 आरक्षियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह दिनांकः 15.06.2025 को कमिश्ररेट लखनऊ में मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी एवं मा० मुख्य मंत्री उ०प्र० योगी आदित्य नाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में नवचयनित आरक्षियों के परिवहन, आवास एवं आवागमन की समुचित व्यवस्था अपने कुशल नेतृत्व में सुनिश्चित की गयी। जिसकी अपर पुलिस अधीक्षक प्रयागराज जोन प्रयागराज द्वारा उक्त सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 1. सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट। 2. जय करन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (सेवानिवृत्त) जनपद चित्रकूट। 3. राहुल पाण्डेय उ०नि०ना०पु० जनपद चित्रकूट। 4. केशव प्रसाद शुक्ल, सहा० उ०नि० (लिपिक) जनपद चित्रकूट। यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ से (बेहतर रिस्पॉन्स टाइम) प्राप्त प्रशस्ति पत्र- नाम अधि०/कर्म० पीआरवी नम्बर 1.मु०आ० चरण सिंह (कमाण्डर) 2027 सीतापुर 2.आ० जय सिंह (सब कमाण्डर)2027सीतापुर 3.मु०आ०बा० दिलीप साहू (पायलट2027 सीतापुर 4..आ० जगदीश प्रसाद (कमाण्डर) 2027 सीतापुर 5.आ० मुकेश कुमार (सब कमाण्डर) 2027 सीतापुर 6.हो० चा० बृजमोहन (पायलट)2027 सीतापुर पीआरबी ऑफ द डे- 1.मु०आ० मो० सगीर (कमाण्डर) 2037 पहाड़ी 2.आ० भूपेन्द्र यादव (सब कमाण्डर) 2037 पहाड़ी 3.होगा० सुनील कुमार (सब कमाण्डर) 2037 पहाड़ी 4.आ0चा0दिनेश कुमार (पायलट) 2037 पहाड़ी इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद्र वर्मा,क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा,प्रतिसार निरीक्षक रामाशीष यादव,प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह,पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह,पीआरओ प्रदीप पाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्बोधित किया गया तथा सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। इसी महापर्व पर जनपद के समस्त थाना/चौकियों में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया एवं सभी को मिष्ठान खिलाया गया ।