19वां लुई ब्रेल महोत्सव–2026 का शुभारंभ

19वां लुई ब्रेल महोत्सव–2026 का शुभारंभ
19वां लुई ब्रेल महोत्सव–2026 का शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।शंकर बाजार, कर्वी स्थित दृष्टिबाधित विद्यालय परिसर में 19वें लुई ब्रेल महोत्सव–2026 का दो दिवसीय आयोजन भव्य रूप से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/ जिलाधिकारी पुलकित गर्ग तथा कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव एवं बांदा चित्रकूट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन नेत्रहीनों के विकासार्थ सामाजिक संस्थान, कर्वी द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ लुई ब्रेल महान की प्रतिमा एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विभिन्न प्रांतों से आए छात्र-छात्राओं का परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा वंदना गीत एवं संकल्प गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्था दृष्ट बाधित संस्थान के संस्थापक एवं महासचिव शंकर लाल गुप्ता द्वारा अपने जीवन से संबंधित एवं विद्यालय को किस प्रकार आगे बढ़ाएं संक्षिप्त परिचय दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि उन्हें इस गरिमामय आयोजन में आमंत्रित किए जाने पर प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के ज्ञान एवं कौशल का विकास हो रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने शिक्षा को समानता स्थापित करने वाली सशक्त लहर बताते हुए कहा कि रोजगार के अवसर खोजना और सृजित करना अत्यंत आवश्यक है, जिसकी सीमा हमारी सोच पर निर्भर करती है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं व्यवस्थापकों को बधाई देते हुए कामना की कि विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि महासचिव शंकर लाल गुप्ता द्वारा इस संस्थान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है, जिसकी वे भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं। उन्होंने “हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा” के संकल्प के साथ संस्थान को निरंतर आगे बढ़ाने की बात कही तथा आश्वस्त किया कि संस्था के सहयोग हेतु सभी लोग सदैव तत्पर हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं दिल्ली से आई 10 विशेष विद्यालयों की टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछड़े जनपद में इस प्रकार के दृष्टिबाधित संस्थान को विकसित करना सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पी.डी. गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा स्वावलंबन योजना के अंतर्गत मनोज कुमार को ₹6000 की सहायता राशि प्रदान की गई तथा होम मैनेजमेंट के लिए गंगोत्री, हीरामणि एवं रजनी को प्रमाण पत्र एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा एक-एक हजार रुपए की पुरस्कार धनराशि प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विवेक अग्रवाल, शिक्षा प्रभारी विजय चंद्र गुप्ता, संस्था सदस्य अरुण कुमार, जवाहरलाल, जय योग सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्यगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।