10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत ट्रेड दर्जी व नाई का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शनिवार को क्षेत्रपाल मंदिर स्टेशन रोड स्थित श्याद्वाद स्कूल में में हुआ। इसका उद्घाटन उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत 10 दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे जनपद के नवयुवक, नवयुवतियों को अपने कौशल के विकास में सहायता मिलेगी। साथ ही उनको प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक तकनीकी, गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग, ब्राडिंग, मार्केट लिंकेज की जानकारी प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार युक्त बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं सीएम युवा अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना से भी लाभान्वित कराया जाएगा। इस दौरान यूपीआईडी आर से डिजाइनर आनंद मणि वाजपेई जी व आदि उपस्थित रहे।