सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत। बेकाबू कार ने बाइक में मारी टक्कर।

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी।हादसा जंगीपुर थाना क्षेत्र के चौकिया मोड़ की है।जहाँ एक बेकाबू कार में बाइक में टक्कर मार दी।घटना में बाइक सवार एक महिला,एक युवक और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि बाइक सवार एक अन्य महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी।जिसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।फिलहाल पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस केस दर्ज कर मामले कि तफ्तीश में जुटी हुई है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नसीरपुर गांव का रहने वाले चन्द्रज्योति अपनी बेटी कुंती के साथ अपने भतीजे संजीत पाल के साथ मऊ के वनदेवी मंदिर में दर्शन कर घर लौट रही थी।इन लोगों के साथ परिवार की एक दो वर्षीया बच्ची भी थी।ये सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे,कि इसी दौरान तेज रफ्तार एक एसयूवी गाड़ी ने बेकाबू होकर बाइक में टक्कर मार दी।इस दर्दनाक हादसे में चन्द्रज्योति,संजीत और 2 वर्षीया बच्ची अस्मिता की मौके पर मौत हो गयी।जबकि कुंती को गम्भीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।फिलहाल पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है,और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।