सेवा पखवाडा कार्यक्रम अभियान के तहत तहसील मुख्यालय के सामने सफाई कराई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।सेवा पखवाडा कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील मुख्यालय सिरौलीगौसपुर के सामने धुसेडिया गांव जाने की डामरीकृत सडक के किनारे लगे कूडे के ढेर को देख सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक ने आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को मौके पर बुलाकर साफ सफाई कराई। शनिवार को तहसील मुख्यालय के सामने ग्राम धुसेडिया की डामरीकृत सडक के किनारे पडे कूडा पालीथीन को देख सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने सफाई कर्मियों को बुलवा कर साफ सफाई कराई व आस पास के दुकान दारों को हिदायत दी दुबारा यदि गन्दगी दिखी तो नोटिस देकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर इमामुद्दीन, हरीराम, सन्तोष तिवारी आदि मौजूद रहे।