सीआईसी में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सीआईसी में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल जरूरी- डॉ रणवीर सिंह चौहान चित्रकूट। पर्यावरण संरक्षण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम का शुभारंभ चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह द्वारा किया गया उन्होंने अपनी मां के नाम एक नीम का पेड़ रोहित कर सभी शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र छात्राओं का आवाहन किया कि इसी तरह सभी लोग अपनी मां के नाम एक-एक पौधारोपण करें और प्रधानमंत्री जी के मिशन को पूरा करने में अपनी भागीदारी निभाएं । उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं ऑक्सीजन पेड़ों से ही हमें शुद्ध मिलती है इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यधिक पेड़ लगाना अति आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे देश में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है प्रधानमंत्री जी के मिशन को पूरा करने के लिए देश के कोने-कोने में पेड़ लगाए जा रहे हैं इसी क्रम में जनपद चित्रकूट में भी जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन के निर्देशन में सभी स्कूल कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गुरुवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी परिसर की खाली पड़ी भूमि में आधा सैकड़ा पोधरोपण किया गया । प्रधानाचार्य ने पौधरोपण के बाद उनके संरक्षण के लिए जाली लगवाया और कई शिक्षकों व कक्षा मॉनीटरों को पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई की जिम्मेदारी सौंपी कहा कि पौधारोपण करना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा उनकी देखभाल जरूरी होती है । पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल लाल मन प्रजापति डॉक्टर प्रदीप सिंह शंकर यादव,धीरेंद्र सिंह शक्ति प्रताप सिंह सेंगर विवेक विनय साहू तीर्थ सिंह श्रीवास्तव ऋषि कुमार शुक्ला सुनील शुक्ला जयशंकर प्रसाद ओझा राकेश सिंह प्रदीप शुक्ला बाबूलाल अहिरवार रामबचन सिंह कुंवर प्रताप सिंह आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। पौधारोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया