सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में विष्णु महायज्ञ

सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में विष्णु महायज्ञ

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के खजुरिया गांव में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन भजन संध्या के आयोजन में श्रोता देर रात तक भजनों का आनंद लेकर झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी पूजन के उपरांत अरणी मंथन अग्नि प्राकट्य के बाद यज्ञाचार्य अजय बाजपेई ने मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन कराया। प्रवचन के दौरान आचार्य मानव जीवन के तीन ऋण से छुटकारा पाने के लिए पितृपक्ष का समय सबसे महत्वपूर्ण बताया । आज के मानव बडी भूल कर अपने माता-पिता को अनाथालय में डाल रहे हैं। पितृ पक्ष उनका मान सम्मान और पूजा करने की बात सीखता है। आगे उन्होंने कहा कि भोजन भजन खजाना और जनना गुप्त रखना चाहिए। कलयुग में इसका प्रदर्शन हो रहा है। यह सर्वथा गलत है। प्रदर्शन के योग्य नहीं है। भजन संध्या के दौरान बृजेश तिवारी ने कुछ इस तरह गाया भक्ति दगा न देगी भगवान दगा न देगा । दूसरी प्रस्तुति पेश करते हुए गाया तुम्हें होगी मुश्किल बड़ी भजन कर ले घड़ी दो घड़ी। गाकर खूब तालियां बटोरी। लखनऊ से आए भजन गायक मनोज दीक्षित में अपनी प्रस्तुति पेश करते हुए कुछ इस तरह जुगलबंदी की दर पर तुम्हारे आया हूं ठुकरा दो या उठा लो। श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। दूसरी प्रस्तुति देते हुए गाया मेरे भोले तू ही सहारा है मेरे नैना का तू किनारा है। देर रात तक चली संध्या भजन में श्रोता झूमते रहे। कार्यक्रम में पधारे आचार्य शिवम शक्ति ने बेदी पूजन बाल आचार्य राज पाठक तथा अजय तिवारी के द्वारा विष्णु सहस्त्रनाम की आवृत्तियां चलती रही।