विकास भवन सभागार में कृषियंत्री योजना अंतर्गत ई लॉटरी प्रिक्रिया होगी सम्पन्न

विकास भवन सभागार में कृषियंत्री योजना अंतर्गत ई लॉटरी प्रिक्रिया होगी सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

ललितपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा दिनांक 8.8.2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे ई लॉटरी विकास भवन सभागार ललितपुर में सम्पन्न कराई जाएगी। ई लॉटरी मैं चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अंतिम तिथि की सूचना दी जाएगी। इसी प्रकार ई लॉटरी प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा प्रतीक्षा सूची क्रमांक की सूचना भी दी जाएगी। ई लॉटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किए जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 300% तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची में भी तैयार की जाएगी। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थियों के द्वारा निर्धारित समय अवधि में यंत्र क्रय ना करने की दशा में अपशेष लक्ष्यो के सापेक्ष ई लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। ई लॉटरी में चयनित ना होने वाले संबंधित कृषक को जमानत धनराशि अधिकतम 6 माह में वापस कर दी जाएगी। प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषक की जमानत धनराशि लक्ष्य अवशेष ना रहने पर वापस की जाएगी। आवेदन के समय कृषक द्वारा जमा की गई टोकन धनराशि को टोकन बुक करते समय फीड किए गए खाता विवरण अथवा विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत बैंक खाते में वापस कर दिया जाएगा। जिन किसान भाइयों ने कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग की है, वह ई लॉटरी प्रक्रिया में विकास भवन सभागार ललितपुर में दिनांक 8.8.2025 को 11:00 बजे समय से पहुंचकर प्रतिभाग कर सकते हैं।