विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा महाविद्यालय में जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। नशामुक्त भारत की ओर कदम" युवाओं ने लिया संकल्प चित्रकूट ।विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, छपरा में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू, शराब और अन्य नशा उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "तंबाकू एवं नशे का सेवन न केवल हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह हमारे सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित करता है।" उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को आगाह किया कि गाड़ी चलाते समय शराब या नशे का सेवन न करें, क्योंकि इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। डॉ. अशोक सिंह ने भी संगोष्ठी में विचार रखते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए युवाओं को आगे आना होगा और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना होगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया और तंबाकू निषेध के विषय पर चर्चा की। संगोष्ठी के अंत में उपस्थित विद्यार्थियों ने "नशा मुक्त समाज के निर्माण" का संकल्प लिया। तदोपरांत डाबर इंडिया लिमटेड के सहयोग से सभी को फ्रूट जूस दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संस्थापक चंद्रपाल सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ श्रवण ,अमन,सहित अन्य प्रवक्ता सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।