बीएलओ और सुपरवाइजरो की कार्यशाला 19 जनवरी को

------------------------------------------------ निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 226-ललितपुर विधान सभा क्षेत्र ने अवगत कराना है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा नामावली का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 का अभियान चल रहा है। क्षेत्रीय स्तर पर बी. एल.ओ. एवं सपुरवाईजर को आ रही समस्याओं के समाधान हेतु एक एक बृहद कार्यशाला का आयोजन 19. जनवरी दिन सोमवारको प्रातः 11:00 बजे स्थान कल्याण सिंह सभागार रामनगर, ललितपुर में किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यशाला में तहसील ललितपुर क्षेत्रान्तर्गत-226 ललितपुर व 227 महरौनी विधानसभा के समस्त बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजर समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। ------------------------------------------------