फौजी अफसरों ने की सीनियर डिवीजन एनसीसी में कैडेट्स की भरती
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में एनसीसी सीनियर डिवीजन में कैडेट्स की भर्ती फौज की तर्ज पर की गई, इस बार कुल 56 कैडेट्स की भर्ती होनी है इनमें 36 बालक और 20 बालिका भर्ती होंगे ,17 यूपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय प्रयागराज से आए कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह के कुशल निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया संपादित कराई गई जिसमें सर्वप्रथम शारीरिक नापतौल की गई जिनकी लंबाई ,घुटने हाथ पैर आदि सब फिट पाए गए उनकी रेस कराई गई दौड़ में जो पास हुए उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा भी कराई गई जिसमें बच्चों ने खूब दमखम दिखाई ।इसके बाद 1 घंटे की लिखित परीक्षा कराई गई जिसमें 50 प्रश्न राष्ट्रीय स्तर के सामान्य जानकारी संबंधी प्रश्न पूछे गए ,इसमें भी काफी कठिन प्रश्न पूछे गए थे। फिर भी कैडेट्स बड़ी सहजता से परीक्षा में सम्मिलित हुए ।एनसीसी अधिकारी सीनियर डिवीजन सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि परीक्षा संपादित कराने में सूबेदार मेजर देवेंद्र यादव सूबेदार सुंदर सिंह नायक सूबेदार अमित राणा हवलदार राजेंद्र हवलदार संदीप सिंह जूनियर एनसीसी के चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला के द्वारा संपूर्ण परीक्षा सफलतापूर्वक संपादित कराई गई ।परीक्षा को सफल आयोजन करने में सीनियर कैडेट राजकुमार यादव अमन द्विवेदी नेहा पांडेर अभिनव मौर्य शैलेंद्र यादव आदि सीनियर कैडेट्स का सराहनीय योगदान रहा