फार्मर रजिस्ट्री का अवशेष कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश

फार्मर रजिस्ट्री का अवशेष कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश
फार्मर रजिस्ट्री का अवशेष कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा सभी लेखपालों एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों के साथ फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित समस्त अवशेष कार्य आगामी 15 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत तैयार की जाने वाली यूनिक आईडी के माध्यम से कृषकों को कृषि से संबंधित सभी शासकीय योजनाओं का लाभ, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सुविधाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगी। समीक्षा बैठक में तहसील कर्वी के समस्त लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार कर्वी एवं कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कार्मिक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान तहसील कर्वी के सभी राजस्व ग्रामों की ग्रामवार समीक्षा की गई, जिसमें यह पाया गया कि कई ग्रामों में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्मिकों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (ग्रुप-ए) डॉ. रंजीत सरोज द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में स्लाइड प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सेल्फ मोड, सहायक मोड एवं ऑपरेटर मोड के माध्यम से किया जा सकता है। साथ ही, क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा उठाई गई तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवी प्रसाद पाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) चंद्रशेखर, उपजिलाधिकारी कर्वी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू, उप कृषि निदेशक राज कुमार, जिला कृषि अधिकारी राज पति शुक्ल, उपजिलाधिकारी मऊ राम ऋषि रमन, तहसीलदार सदर चंद्रकांत तिवारी सहित कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।