पैठाणी: ब्रेक फेल होते ही बेकाबू ट्रक गिरा खाई में – दो लोग घायल।

पैठाणी: ब्रेक फेल होते ही बेकाबू ट्रक गिरा खाई में – दो लोग घायल।

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)

दिनांक 11 मई 2025 को रात लगभग 10 बजकर 23 मिनट पर डायल 112 पर एक आपातकालीन कॉल प्राप्त हुई। कॉलर पवन, निवासी ग्राम बघेली, थाना पैठाणी ने सूचना दी कि त्रिपालीसैण से लगभग एक किलोमीटर आगे थलीसैण मोटर मार्ग पर एक ट्रक गदेरे (छोटे नाले) में गिर गया है।सूचना मिलते ही रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक आनंद सिंह खरोला अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर देखा गया कि एक आईसर ट्रक संख्या UK 19A 0278, ग्राम बघेली के पास सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर और एक मकान के शौचालय को तोड़ते हुए लगभग 20–25 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।ट्रक में चालक राजेन्द्र सिंह, उम्र 35 वर्ष, और हैल्पर पंकज सिंह, उम्र 21 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम सलोन, थाना पैठाणी, सवार थे। हादसे में दोनों को हल्की व अंदरूनी चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीएचसी सेंटर पाबौं भेजा गया।चालक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वे रामनगर से परचून का सामान लेकर त्रिपालीसैण जा रहे थे, जब ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रक में लदे सामान के बारे में प्रदीप जैन, निवासी रामनगर, और स्थानीय व्यापारी खेम सिंह को सूचित किया गया, जिन्होंने जानकारी दी कि वे स्वयं सामान को निकाल लेंगे।पुलिस द्वारा घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है।

मौके पर तैनात पुलिस टीम में शामिल थे:

उप निरीक्षक आनंद सिंह खरोला

हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह (नापु 156)

होमगार्ड हर्षपाल (1475)