पति की गुमशुदगी पर पत्नी ने दिया थाना मड़ावरा में प्रार्थना पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
*पति की गुमशुदगी पर पत्नी ने दिया थाना मड़ावरा में प्रार्थना पत्र*
जनपद ललितपुर के थाना मड़ावरा अंतर्गत गिदवाहा निवासी हल्ली पत्नी हल्लू अहिरवार ने थाना मड़ावरा को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसका पति 13 तारीख को शाम 4:00 बजे से गुमशुदा है जिसकी काफी खोजबीन गांव, मोहल्ला एवं आसपास की रिश्तेदारियों में करने पर गुमशुदगी की कोई सूचना नही मिल रही है। गुमशुदा की पत्नी हल्ली ने थाना प्रभारी मड़ावरा को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने पति हल्लू अहिरवार की खोजबीन करने की मांग की। समाचार लिखने तक प्रार्थनि के पति की खोजबीन की कोई सूचना नहीं मिली जबकि पुलिस द्वारा गुमशुदा की खोज जारी है।