नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला जालसाज लखनऊ से गिरफ्तार

नगर पंचायत तालबेहट में संविदा पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को थमाए थे फर्जी नियुक्ति पत्र -

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला जालसाज लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ के इटौजा का रहने वाला है आरोपी, गिरोह के दो सदस्य पहले ही जा चुके हैं जेल,,,,

- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के थाना जखौरा पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक वांछित शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले युवाओं को नगर पंचायत में नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए थे। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। यह है पूरा मामला। बांसी निवासी देवेंद्र अहिरवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि कुछ लोगों ने उसे और उसके साथियों को सरकारी विभाग में संविदा पर नौकरी दिलाने का लालच दिया था। इसके बदले आरोपियों ने उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए और कूटरचित (फर्जी) नियुक्ति पत्र थमा दिए। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उसे गाली-गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस की हुईं कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई थी। सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने बुधवार को वांछित अभियुक्त अमर सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह, निवासी ग्राम अटेसुआ (थाना इटौजा, लखनऊ) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर बेरोजगारों को निशाना बनाता था। उसने बताया कि नगर पंचायत तालबेहट में नौकरी लगवाने के नाम पर उन्होंने कई लोगों से पैसे हड़पे थे। इन धाराओं में दर्ज है केस पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी पर बीएनएस (BNS) की विभिन्न धाराओं 316(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज है। इस गिरोह के दो सदस्य रामप्रसाद सेन और संजीव पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में जखौरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार वैश्य, उपनिरीक्षक अभिषेक पंवार, मुख्य आरक्षी विक्रम विशाल द्विवेदी और आरक्षी योगेश सिंह शामिल रहे। पुलिस अब गिरोह के अन्य संपर्कों की तलाश कर रही है।