थाना मानिकपुर अन्तर्गत झरी रेलवे फाटक के पास हुई लूट का प्रयास की घटना का सफल अनावरण 06 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मानिकपुर अन्तर्गत झरी रेलवे फाटक के पास हुई लूट का प्रयास की घटना का सफल अनावरण 06 अभियुक्त गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी चित्रकूट एवं थाना मानिकपुर की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 114/2025 धारा 309(5),324(4) बीएनएस0 लूट के प्रयास के 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1. आशीष द्विवेदी पुत्र राजेश द्विवेदी निवासी गोविन्द नगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 2. नागेन्द्र पाल पुत्र राजाराम पाल निवासी पटेल नगर (रेलवे रनिंग रूम सुपरवाइजन) जननद चित्रकूट 3. विद्यासागर उर्फ मुक्कू पुत्र बच्चा सोनकर निवासी गांधीनगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 4. सत्येन्द्र पाल पुत्र रामअवतार पाल निवासी पटेलनगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 5. अमित कुमार पुत्र शिवमोहन कुमार यादव निवासी सोनपुर बिहार हाल पता रेलवे कॉलोनी थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 6. हिमांशू मिश्रा पुत्र अखिलेश कुमार मिश्रा निवासी जवाहर नगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट गिरफ्तारी का स्थान व समयः- मारकुण्डी तिराहा की ओर झरी रेलवे फाटक थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट दिनांक 03.07.2025 समय 11.00 बजे दिन सक्षिप्त विवरणः- उल्लेखनीय है कि दिनांक 28/29.06.2025 की रात्रि में डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि झरी रेलवे फाटक के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति UP 70 MT 3248 पिकअप लोडर पर पत्थर मारकर लोडर को लूटने का प्रयास कर रहे है । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मऊ द्वारा मौके पर घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पिकअप वाहन स्वामी वादी मनीष पासी पुत्र कंचन प्रसाद पासी निवासी बम्हरौली उपरहार थाना पूरामुफ्ति जनपद प्रयागराज ने तहरीर दिया कि दिनांक 28/29.06.2025 की रात्रि में पिकअप लोडर UP 70 MT 3248 को जो चाकल पंकज व खलासी सतना लेकर जा रहे थे कि झरी रेलवे फाटक के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा रास्ते में रोककर वाहन उपरोक्त को लूटने का प्रयास कर रहे थे, जिससे डरकर चालक राजकुमार पुत्र रामबरन निवासी केशवपुर थाना पूरामुफ्ति जनपद प्रयागराज व खलासी पंकज पुत्र रामचरन निवासी कादिपुर थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज जबलपुर भाग गये थे। इस सूचना पर मु0अ0सं0 114/25 धारा 309(5),324(4) बीएनएस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी मऊ,एसओजी,थाना मानिकपुर एवं चौकी सरैया की कुल 04 टीमों को घटना का खुलासा हेतु लगाया गया था। इस दौरान वादी मुकदमा व चालक व खलासी से गहन पूंछताछ व सर्विलांस,सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की गयी जानकारी से लूट के प्रयास की घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। तत्पश्चात गहन छानबीन करते हुए व सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर व मुखविरों की सूचना पर पिकअप का पीछा करने वाले को चिन्हित कर 1.आशीष द्विवेदी पुत्र राजेश द्विवेदी उम्र 26 वर्ष निवासी गोविन्द नगर कस्वा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 2.विद्या सागर उर्फ मुक्कू पुत्र बच्चा सोनकर उम्र 28 वर्ष निवासी गांधीनगर कस्वा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 3.अमित कुमार पुत्र शिवमोहन कुमार यादव उम्र 18 वर्ष निवासी जिला सोनपुर बिहार हाल पता रेलवे कालोनी मानिकपुर कस्वा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 4. सतेन्द्र पाल पुत्र रामऔतार पाल उम्र 24 वर्ष निवासी पटेल नगर कस्वा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 5. नागेन्द्र पाल पुत्र राजाराम पाल उम्र 23 वर्ष निवासी पटेल नगर कस्वा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 6.हिमांशू मिश्रा पुत्र अखिलेश कुमार मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी जवाहर नगर कस्वा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट गिरफ्तार किया गया पूंछताछ में बताया गया कि आशीष द्विवेदी ने बताया कि अपनी मोटर साइकिल से पेट्रोप पम्प पर पेट्रोल डलाने अपने साथी सुधांशू के साथ जा रहा था जैसे ही मो0सा0 मारकुण्डी तिराहे से सरैया की तरफ गयी इसी समय सरैया की तरफ से आ रही लोडर से मो0सा0 में टच कर गयी तब आशीष द्विवेदी ने अपनी मो0सा0 मोडकर पीछा किया और मारकुण्डी तिराहे पर मिठाई की दुकान पर बैठे उस के दोस्त नागेन्द्र पाल,मुक्कू,सत्येन्द्र,अमित,हिमांशू मिल गये सभी लोगो ने तीन मोटर साइकिलो से पिकअप रोकने के लिए उसका पीछा कर लिया । बगल में पहुंचकर पिकअप रोकने का प्रयास करने लगे कि आशीष को पिकअप से हल्का धक्का लग गया और वह गिर गया। दोस्तो ने उसे उठाकर फिर पीछा किया तबतक पिकअप चालक गाड़ी को झरी फाटक के पास जंगल की तरफ मोडकर भाग गये थे। अब तक की तमामी तफ्तीश में सीसीटीवी फुटेज व कैमरो की मदद से मु0अ0सं0 114/25 धारा 309(/5)/324(4) बीएनएस मे धारा 309(5) बीएनएस का लोप कर धारा 352 बीएनएस की बृद्धि की गयी । अब मु0अ0सं0 114/25 धारा 352/324(4) बीएनएस में होगी । प्रकाश में आये उपरोक्त आरोपीगणो सहित वादी,चालक व खलासी उपरोक्त का भी चालान अन्तर्गत धारा 170,135,126 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम – 1.प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीप्रकाश यादव 2.उ0नि0 नीरज 3.उ0नि0 रामेश्वर प्रसाद 4.कम्प्यूटर आपरेटर रोहित यादव 5.आरक्षी धीरेन्द्र किशोर 6.आरक्षी गजेन्द्र सिंह पायक