तैराकी ट्रायल में 8 खिलाड़ी चयनित

15 मई को गोरखपुर में मण्डलीय स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया। स्व. रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित तरणताल में प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला/पुरुष तैराकी प्रतियोगिता हेतु जनपदीय ट्रायल का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस ट्रायल में कुल 16 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने विभिन्न तैराकी स्पर्धाओं में भाग लिया। चयन प्रक्रिया के पश्चात कुल 8 खिलाड़ियों का चयन मण्डलीय ट्रायल हेतु किया गया। पुरुष वर्ग में सूरज मिश्र का चयन 50 मीटर एवं 100 मीटर फ्री स्टाइल, तथा 50 मीटर एवं 100 मीटर बैक स्ट्रोक में, रिशुराज का 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर फ्री स्टाइल व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में, हैप्पी साहनी का 50 मीटर व 100 मीटर फ्री स्टाइल तथा बैक स्ट्रोक में, राहुल जायसवाल का 50 मीटर बटरफ्लाई व बैक स्ट्रोक में, अंकित सिंह और आदित्य वर्मा का 200 मीटर फ्री स्टाइल में, तथा राजन चौहान का चयन 50 मीटर एवं 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में हुआ। महिला वर्ग में आरुषि सिंह ने 50 मीटर एवं 100 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक व बटरफ्लाई स्पर्धाओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह सभी चयनित खिलाड़ी 15 मई को अपराह्न 2 बजे से गोरखपुर स्थित रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मण्डलीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष गंगतेश्वर सिंह, सचिव देवानंद भारती, कोषाध्यक्ष संजीव दूबे, उपाध्यक्ष विवेकानंद शर्मा, उपसचिव नीरज शर्मा तथा कोच संध्या गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, राज रोहित सैनी, निखिल मिश्र एवं कादिर आलम उपस्थित रहे।