डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया, दिए कड़े दिशा-निर्देश

कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, अपराधियों पर कार्रवाई और पुलिस-पब्लिक संबंधों को बेहतर करने पर जोर
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर (देवरिया)। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आनंद कुलकर्णी ने मंगलवार को रुद्रपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, बैरक, भोजनालय, परिवहन शाखा और थाना परिसर की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल करने और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस स्टाफ ने उन्हें सलामी दी, जिसके पश्चात डीआईजी ने विभिन्न शाखाओं का दौरा किया। चौकीदारों के साथ बैठक कर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बीट कांस्टेबलों को सक्रिय रखते हुए जनता के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाहनों की जांच के दौरान परिवहन शाखा में उपकरण और मीटरों की जांच की गई। मेस का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साप्ताहिक मेन्यू और भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। सीपीसी कैंटीन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। आवासीय परिसर में साफ-सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए, वहीं अर्दली रूम में अनुशासन रजिस्टर, डिफाल्टर रजिस्टर और हिंदी आदेश पुस्तिका का अवलोकन किया गया। डीआईजी ने थानाध्यक्षों को आमजन के प्रति मित्रवत व्यवहार रखने की सख्त हिदायत दी।