जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक की गयी
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गयी उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ 2025 में 29611 किसानों का एवं रबी 2025 में अबतक 17596 किसानों द्वारा अपनी फराल का बीमा कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 31 दिसम्बर 2025 तक प्रचार प्रसार करते हुये अधिक से अधिक किसनों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमित कराने का प्रयास किया जाये। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि श्री प्रदीप शुक्ला द्वारा बताया गया कि खरीफ 2025 में आकस्मिक वर्षा से हुई क्षति पूर्ति के लिए कुल 10187 किसानों द्वारा ऑन लाइन व्यक्तिगत् दावे फसल क्षतिपूर्ति हेतु किये गये थे। जिसमें सर्वे के उपरान्त 6753 कृषकों के दावे सही पाये गये थे जिसमें 1231 किसानों को 62.80 लाख रूपये की क्षति पूर्ति उनके बैंक खाते में बीमा कम्पनी द्वारा भेज दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अवशेष कृषकों की क्षतिपूर्ति का भुगतान जल्द से जल्द किया जाये। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि विकास योजना की समीक्षा करते हुये सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि आउट पुट एवं आउट कम इण्डीकेटर की सूचना 02 दिवस के अन्दर उपलब्ध करा दिये जाये। जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि कृषि में नवाचार हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत किया जाये, साथ ही सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मस्त्य पालकों को केज प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आच्छादित किये जाने हेतु कार्य योजना बनाकर दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक के०वी० के०, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक नाबार्ड, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डी०सी० एन०आर०एल०एम०, ए०आर० कापरेटिव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।