जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु दिया आवश्यक दिशा निर्देश

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। चिन्हित ब्लैक स्पाट व हाटस्पाट पर दुर्घटना के कारणों को खोजते हुए करे सुधारात्मक कार्यवाही -जिलाधिकारी मीरजापुर 12 अगस्त 2025- सड़को पर होेने वाली दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जनपद में मार्गवार हुई घटनाओं की कारण सहित समीक्षा की गई इस दौरान यातायात पुलिस को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों की निरंतर चेकिंग करते हुए ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग आदि पर प्रभावी कार्यवाही किया जाए। उन्होंने कहा कि टोल व चेक प्वाइंट पर ट्रैक्टर ट्रालियों सहित पिकप व अन्य ढुलाई वाले वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चिन्हित 10 ब्लैक स्पाट व 23 हाटस्पाटों पर अधिक दुर्घटना होने का कारण खोजकर उस दिशा में सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं वाले स्थल पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र, अंधा मोड़ आदि के रिफ्लेक्टर बोर्ड लगवाए जाए। एन0एच0 व एस0एच0 सड़को पर आवेर स्पीड एवं लापरवाह वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चालान आदि की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा यह निर्देश जारी किए जाए कि उनके गांवो में चलने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों पर शत प्रतिशत रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाए। चिन्हित ब्लैक स्पाटो पर स्थायी निराकरण कराई जाए यदि कही आवश्यकता हो तो वाई जंक्शन वाले सड़को पर टेबल टाप ब्रेकर भी बनाए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मार्गो/नेशनल हाइवे (फोर लेन) सड़को के किनारे वाहन/ट्रक आदि न खड़ा किया जाए। यातायात पुलिस अथवा सम्बन्धित थानाध्यक्ष गश्त करते हुए यह सुनिश्चित करे कि हाइवे पर सड़क के किनारे जहां ढाबा आदि हो एवं उनके पास वाहन खड़ा करने हेतु जगह न हो तो उस ढाबे पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। दुर्घटना होेने वाले स्कूल एवं थाना क्षेत्र की सूची बनाते हुए इस पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बच्चों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जन जागरूकता हेतु स्कूलों में गोष्ठियां, जन जागरूकता रैली व प्रार्थना सभाओं में ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाए। बैठक में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 बैठक में इमरजेंसी सेवा जारी रखा जाए तथा गुड सेमेरिटन के लिए रजिस्टर बनाकर नाम पता व मोबाइल नम्बर दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि गुड सेमेरिटन को 15 अगस्त व अन्य पर्वो पर सम्मानित भी किया जाए। उन्होंने नगर पालिका मीरजापुर के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि ई-रिक्शा/आटो के लिए पार्किंग के स्थल भी चिन्हित कर कार्यवाही किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात शिखा भारती व प्रभारी यातायात, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र सहित सम्बन्धित अधिकारी व ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।