जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार

जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद की ग्राम पंचायत देवरान के कुशवाहा मोहल्ला में मुख्य मार्ग की बदहाली से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मोहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला लगभग 600 मीटर लंबा रास्ता अत्यंत जर्जर अवस्था में है। बरसात के मौसम में कीचड़, गड्ढे और जलभराव के कारण इस मार्ग से आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते पर करीब एक हजार की आबादी निर्भर है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। समस्या को लेकर कुशवाहा मोहल्ला व ग्राम पंचायत देवरान के समस्त ग्रामीणों ने सदर विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य मार्ग पर पेवर ब्लॉक्स (इंटरलॉकिंग सड़क) निर्माण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही संबंधित विभाग को निर्देश देकर सड़क निर्माण कराया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम हो सके।