जनसुनवाई पाइपलाइन से पानी बहा तो खैर नहीं तीन दिन में ठीक करने के निर्देश

बड़ी कार्रवाई: डीएम की शक्ति के बाद प्रदेश रैंकिंग में ललितपुर ने लगाई छलांग मिला छठा स्थान

जनसुनवाई पाइपलाइन से पानी बहा तो खैर नहीं तीन दिन में ठीक करने के निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने स्पष्ट कर दिया है कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने अमृत योजना के तहत पाइपलाइन रिसाव की शिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुए जल निगम को तीन दिन के भीतर मरम्मत कार्य पूरा करने की डेडलाइन दी है। बिदुआ कॉलोनी की समस्या पर सख्त तेवर तालाबपुरा स्थित बिदुआ कॉलोनी के निवासी सुनील जैन ने डीएम को बताया कि जल जीवन मिशन की पाइपलाइन फटने से सड़कों पर पानी बह रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) को मौके पर बुलाया। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था से समन्वय कर 72 घंटे के भीतर लिखित रिपोर्ट पेश करें। डीएम ने कहा, "अमृत योजना और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं में गुणवत्ता और समयबद्धता से समझौता नहीं होगा। चकबंदी के मामलों का मौके पर फैसला जनसुनवाई में चकबंदी से जुड़ी शिकायतों का अंबार देख डीएम ने जिला बंदोबस्त अधिकारी और संबंधित चकबंदी अधिकारियों को तलब किया। कई मामलों में फाइलों की गहन समीक्षा के बाद आपसी सहमति के आधार पर मौके पर ही निस्तारण कराया गया। उन्होंने शेष लंबित मामलों में पारदर्शिता के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि किसानों को बार-बार मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। प्रदेश में चमका ललितपुर: 96.43% अंकों के साथ मिली 6वीं रैंक जिलाधिकारी की संवेदनशीलता का परिणाम अब सरकारी आंकड़ों में भी दिखने लगा है। जन शिकायतों के निस्तारण में ललितपुर जनपद को उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में 6वां स्थान प्राप्त हुआ है। 96.43 प्रतिशत अंकों के साथ जिले ने शानदार प्रदर्शन किया है। खास बात यह है कि शिकायतों के समाधान के बाद जनता का संतुष्टि फीडबैक 80 प्रतिशत से अधिक रहा है, जो जिले में बेहतर सुशासन का प्रमाण है। "जनसुनवाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम है। अधिकारी संवेदनशील बनें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे।" - सत्य प्रकाश, जिलाधिकारी, ललितपुर -