खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने किया आरओ प्लांट का निरीक्षण*

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ. प्र. लखनऊ व जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में संक्रामक रोगों के प्रसार के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की गठित संयुक्त टीम डाॅ. जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य), श्री विनोद कुमार राय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री प्रशान्त श्रीवास्तव मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कन्हैयालाल यादव, महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उरई इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सिस्टेक इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठान से पेय पदार्थ पैकेड ड्रिकिंग वाटर का नमूना संग्रहित किया गया उरई नगर पालिका के इकलास पुरा रोड़ स्थित आर. ओ. प्लांट से पानी का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही गोपाल गंज बम्बी रोड़ उरई के पास स्थित दिव्यांश ट्रेडर्स प्रो. देवांश गुप्ता पुत्र गिरजा शंकर के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पैक्ड कुल्फी, आइसक्रीम वनीला, आइसक्रीम वटर इक्काॅच (कुल 03 नमूनें ) संग्रहित किये गये। उक्त संग्रहित नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। उक्त नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें।