किसान क्लब सालाबाद में किया गया वृक्षारोपण सीडीओ, उपायुक्त मनरेगा तथा बीडीओ ने किया वृक्षारोपण

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।सुढार शालाबाद किसान में वन महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ मे मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा एवं खंड विकास अधिकारी ने पेड़ लगाये। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रत्येक को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। किसान क्लब सुढार सालाबाद में वन महोत्सव के शुभारंभ पर मुख्य विकास अधिकारी कुमारेंद्र कलाकार सिंह, उपlयुक्त मनरेगा रामेंद्र सिंह,बी डी ओ जालौन प्रशांत कुमार ने आकर एक एक पेड़ लगाया।मुख्य विकास अधिकारी ने जामुन के पेड़ का उपायुक्त मनरेगा ने कचनार का तथा खंड विकास अधिकारी ने आम का पेड़ का रोपण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिये प्रत्येक को कम से कम एक एक वृक्ष लगाना चाहिए। इस मौके पर रामकिशोर पुरोहित जरा, दीपू शुक्ला नाहिली ,विकास कुशवाहा दोन , अभय सिंह सेंगर गधेला, ओम नारायण शर्मा हरकोती, मगन सिंह राजावत सालाबाद, रामू तोमर सहित तमाम किसान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।