किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा 21 सूत्रीय मांग पत्र, समस्याओं के समाधान की मांग

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मिर्जापुर, 2025: मिर्जापुर जनपद के किसानों ने जिलाधिकारी महोदया को 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की है। मांग पत्र में सड़क, सिंचाई, रेलवे, बिजली, और जल निकासी से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया गया है। मुख्य मांगें निम्नलिखित हैं: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: नारायणपुर-इमलिया चट्टी मार्ग की गुणवत्ता जांच कराकर गड्ढों और उखड़ी गिट्टियों की मरम्मत।जल जीवन मिशन बांग्ला देवरिया चट्टी पर सड़क खोदने से बने गड्ढों का निर्माण। रेलवे अंडरपास जमुई और नकहरा में रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या का समाधान या ऊपरगामी पुल का निर्माण।हरई माइनर झाल नंबर 3 पर कुलावा लगाकर नाली की खुदाई और टूटे माइनर का निर्माण।नाली खुदाई:हरई माइनर में झाल नंबर 4 से टाड़ बॉर्डर तक नाली की खुदाई। 6.जल निकासी**: गोरखपुर माफी में बासदेव पटेल के घर के सामने सड़क पर जलभराव की समस्या के लिए 25 मीटर नाली का निर्माण।रेलवे मुआवजा करहट, कुंडाडीह, मकईपुर, बरईपुर, जादोपुर आदि गांवों में रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा और बोनस प्रदान करने हेतु बैठक।रेलवे फुट ओवर ब्रिज नारायणपुर (बैकुंठपुर) में रेलवे फाटक पर पैदल यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण। अहरौरा बांध गरई प्रणाली के सुलिश फाटक का शीघ्र निर्माण।उर्वरक उपलब्धता: सभी सहकारी समितियों पर उर्वरक खाद की उपलब्धता। अहरौरा हाई लेवल फीडर लखनिया दरी के मुख्य गेट के पास ध्वस्त दीवार का निर्माण। सिंचाई सुधार: कलवरिया नाला पर सकरौडी गांव में रेगुलेटर स्थापना।*पाइप सफाई पथरौरा माइनर की जाम पाइप की सफाई।नहर खुदाई चौकिया ब्रांच की देवरिला माइनर में 100 मीटर नहर की खुदाई। गेट निर्माण डेवरा गुलौरी मौजा में डोडहा नाले पर गेट लगाकर सिंचाई सुनिश्चित करना। अतिक्रमण मुक्त नाला डेलवासपुर भोकनाला से ककरही नऊवा नाले तक नाले को अतिक्रमण मुक्त कर जल निकासी बहाल करना। रेगुलेटर सुधार बनौली में भोकनाले पर रेगुलेटर में गेट या चैनल लगाकर सुरक्षा और सिंचाई सुनिश्चित करना। विद्युत आपूर्ति अनियमित बिजली कटौती बंद कर 18 घंटे बिजली आपूर्ति।बेलहर राजवाहा ओडी चट्टी से पशु अस्पताल भदावल तक बाई पटरी का निर्माण।मुगलसराय राजबाहा: शर्मा रोड बड़भुएली के पुल के नीचे ठोकर निर्माण। जमीन अधिग्रहण:धौरुपुर, राजपुर भरूहना में वाराणसी आवास विकास प्राधिकरण द्वारा जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई रद्द करना। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, अनिल सिंह, शारदा प्रसाद मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, चौधरी रमेश सिंह, स्वामी दयाल सिंह, बीडी सिंह, सुखनंदन दुबे, अवधेश नारायण सिंह, शिवप्रसाद सिंह, परशुराम मौर्य, विश्वनाथ सिंह, सावित्री देवी, धर्मेंद्र सिंह, बृजराज सिंह, श्यामलाल मौर्य, लल्लन सिंह, प्रदीप सिंह, राम श्रृंगार सिंह, रामसूरत सिंह, विजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रतन लाल चौरसिया, सुधाकर चौरसिया, अवधेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।किसानों ने जिलाधिकारी से इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।