उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज पाबौ में किया रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का प्रचार।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज पाबौ में किया रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का प्रचार।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र की प्रचार प्रसार टीम ने आज पाबौ ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज, पाबौ में विश्वविद्यालय के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों, सरल प्रवेश प्रक्रिया तथा दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। टीम ने विशेष रूप से ऐसे विद्यार्थियों से संवाद किया जो पारंपरिक शिक्षा प्रणाली से वंचित रह गए हैं, और उन्हें बताया गया कि मुक्त विश्वविद्यालय किस प्रकार उनके लिए शिक्षा का द्वार खोल सकता है।

इस प्रचार टीम में पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक  पंकज कुमार, डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल (पाठ्यक्रम समन्वयक, बी.एड विशेष शिक्षा), तरुण नेगी (सहायक प्राध्यापक, विशेष शिक्षा विभाग), तथा  सतेंद्र सिंह (कार्यालय प्रभारी, पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र) उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य  राकेश सिंह कठैत ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही शैक्षणिक पहलों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से अपील की कि वे इन पाठ्यक्रमों की जानकारी अपने-अपने क्षेत्रों में फैलाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग उच्च शिक्षा से जुड़ सकें।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय की पहल की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए एक सशक्त अवसर बताया।