आर टी ओ चेकप्वाइंट सिंगरौली द्वारा जन जागरूकता अभियान के साथ तबाडतोड़ चलनी कार्यवाही

आर टी ओ चेकप्वाइंट सिंगरौली द्वारा जन जागरूकता अभियान के साथ तबाडतोड़ चलनी कार्यवाही

निष्पक्ष जान अवलोकन ! सोनू वर्मा! सिंगरौली / जन जागरूकता अभियान के तहत आज व्यापक पैमाने में यात्री बस एवं मालवाहक गाड़ियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गया जिसमें सिंगरौली जिले को सड़क हादसा से निजात दिलाया जा सके "स्थानीय प्रशासन की कल्पना दुर्घटना मुक्त जिला बने अपना" कनाडा भी लगवाया गया कुछ समझ से भी और राहगीर एवं चालक को एकत्रित करके चेक पॉइंट टीम को जिला परिवहन अधिकारी निर्देशित किए हैं कि अवैध संचालित बस एवं ट्रक व विशेष कर स्कूल बस जो खराब हालात या मैकेनिक खराबी के हालात में परिवहन उनके विरुद्ध शक्ति सशक्त कदम उठाए और वैधानिक उचित कार्रवाई करें इसी परिचय में आज एक बिना परमिट का वाहन गाड़ी को सुरक्षित विंध्यनगर थाने में जप्त किया गया और कुछ वाहनों में कार्यवाही कर आज 21 में ऑनलाइन चलने कार्यवाही कर 127500 का शासकीय राजस्व अपेक्षित है एवं ऑनलाइन शासकीय राजस्व 52600 रुपए कुल। 180000 रुपए एकत्रित किया गया शासकीय राजस्व में जमा किया गया चालानी कार्यवाही के दौरान यात्री बस स्वामी एवं चालक से आपातकालीन खिड़की एवं दरवाजे दुरुस्त एवं मैकेनिक खराबी को तत्काल दुरुस्तीकरण हेतु निर्देशित भी किया गया जो माल वाहक गाड़ियां हैं उनमें निरीक्षण के दौरान परमिट, टैक्स बीमा ,फिटनेस ,एवं टायर व रेडियम, चेक, किया गया जो अवैध संचालित गाड़ियां मिली उनमें उचित कार्यवाही भी किया गया उड़न दस्ता टीम की कार्यवाही से कुछ स्थानीय एजेंट आक्रोशित दिखाई दिए साक्षात के दौरान टीम ने बताया कि कार्यवाही को बाधित करने हेतु विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपने जाते हैं जैसे पत्रकार बनकर अनावश्यक वीडियो बनाना मानसिक दबाव पैदा करना कभी-कभी धमकी देना पत्रकार जैसे सामान्य स्तंभ को कुछ लोग अनुचित अवैध कृत पत्रकारिता जगत के छवि को धूमिल करके कलंकित कर रहे हैं किसी कारण से उड़न दस्ता प्रभारी एवं टीम के हाथों सहित नहीं हुई तो निश्चित सिंगरौली जिला दुर्घटना मुक्त जिला घोषित किया जाएगा प्रभारी ने बताया कि जैन जागरूक अभियान में कुछ समाजसेवी एवं पत्रकार बंधुओ का सहयोग किया है