अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व कार्यो तथा भूमि अधिग्रहण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।बैठक में जिला कृषि अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण एवं सीएम डैशबोर्ड में एमओयू की रैंकिंग तथा खनिज विभाग की रैंकिंग अत्यंत खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला खनिज अधिकारी एवं एमओयू उद्यमी मित्र को कारण बताओ नोटिस जारी कराया जाए, अपर जिलाधिकारी ने राज्य कर, आबकारी, परिवहन, आपूर्ति, नगर निकाय, मंडी, कृषि, औषधि प्रशासन, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, दूरभाष, बन, लोक निर्माण विभाग, बांट माप,विद्युत, सिंचाई, बैंक, राजस्व वादों आदि की समीक्षा करते हुए कहां की जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड में रैंकिंग ठीक नहीं है उसमें प्रगति कराई जाए कर करेत्तर में जिन विभागों को लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है वह सभी विभाग अपने वार्षिक लक्ष्य को पूरा कराएं जिन विभागों की आरसी की वसूली है उसमे अभियान चलाकर वसूली कराया जाए और फीड भी कराएं अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक से कहा कि बैंक की आरसी को तहसीलों पर मिलान कराया जाए जो वसूली हुई है उसकी समीक्षा कराए उन्होंने तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों से कहा कि जो 3 वर्ष से 5 वर्ष के बाद लंबित है उनको तत्काल विस्तारित करें राजस्व वादों के निस्तारण पर सभी उप जिलाधिकारी राजस्व वादों का निस्तारण अधिक से अधिक कराएं, उन्होंने आईजीआरएस के निस्तारण में कहां की जिन विभागों की स्थिति निस्तारण की खराब है वह सुधार करें ताकि जनपद की रैंकिंग ठीक रहे समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप किया जाए गलत तरीके से निस्तारण न करें जिससे कि फीडबैक गलत आए और जनपद की स्थिति खराब हो यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में उप जिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव, राजापुर आर आर रमन, मानिकपुर मोहम्मद जसीम,अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक आशुतोष शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, एआईजी स्टांप राम सुंदर, उपयुक्त राज्य कर अजीत विक्रम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।