हरचंदपुर थानेदार की लापरवाही से बढ़ा विवाद, जमीनी रंजिश में चली गोली — एक युवक घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
हरचंदपुर (रायबरेली):
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लालूपुर खास गांव में पुलिस की लापरवाही से एक मामूली जमीनी विवाद ने बुधवार को विकराल रूप ले लिया। श्मशान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे दबंगों ने गांव वालों के विरोध करने पर गोलियां चला दीं। फायरिंग में एक युवक के पैर में छर्रे लगने से वह घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र चौधरी पुत्र लालबहादुर चौधरी निवासी धमसी राय का पुरवा थाना कोतवाली, अपने दो अज्ञात साथियों के साथ श्मशान की जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। आरोप है कि वह जिस जमीन का एग्रीमेंट कर चुका था, वहां तक पहुंचने के लिए श्मशान की भूमि से रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा था। बुधवार को उसने जेसीबी और ट्रैक्टर से खुदाई शुरू करा दी, जबकि उस स्थान पर ग्रामीणों के पूर्वजों की समाधियां बनी हुई थीं।
गांव वालों ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। इसी दौरान आरोपी नरेंद्र ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और गांव वालों पर फायरिंग शुरू कर दी। एक युवक साहिल के पैर में गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी बंदूक और कारतूस बरामद कर लिए।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर गांव के प्रधान ने 8 अक्टूबर को ही पुलिस को शिकायती पत्र दिया था, जिसमें श्मशान की जमीन पर कब्जे की कोशिश की जानकारी दी गई थी। बावजूद इसके हरचंदपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो आज गोलीबारी जैसी स्थिति न बनती। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।