डाकखाने के सामने चौधरी मार्केट में नवमीं पर हुआ विशाल भंडारा
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।शहर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत प्रधान डाकघर के सामने रविवार को नवमीं के दिन चौधरी मार्केट में स्थित दुकानदारों ने मां काली महारानी के भंडारे का आयोजन किया।जिसमें हजारों भक्तगणों ने पहुंच कर मातारानी का प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने वालों में प्रमुख रुप से राजकुमार (राजू कपड़ा वाले), मुकेश, विश्वप्रकाश अम्बर, अग्रवाल हेड़लूम, सोनीपत हैण्डलूम, देवीशंकर, देहली हैंडलूम, मेरठ हैंडलूम, दीक्षा गददा, जय मां काली हैंडलूम, कृष्ण इंजीनियरिंग, अग्रवाल बैरिकेडिंग, मुकेश राजन, श्रीराम चाट कार्नर, कन्हैया पेंटर, सुभाष टेलर सहित आदि भक्तगणों का भरपूर सहयोग रहा।