सी एच सी सिरौलीगौसपुर से कुपोषित बच्चे को एन आर सी रेफर किया गया

सी एच सी सिरौलीगौसपुर से कुपोषित बच्चे को एन आर सी रेफर किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।क्षेत्र के ठाकुरपुर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने एक अति कुपोषित बच्चे को उपचार के लिए सिरौलीगौसपुर अस्पताल पहुंचाया। अवकाश का दिन होने के बावजूद, अस्पताल पहुंचे डॉ. देव प्रताप सिंह ने बच्चे की जांच की। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला मुख्यालय स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) रेफर कर दिया। यह घटना शनिवार को हुई।शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चे को उसके परिजनों के साथ पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची थीं। डॉ. देव प्रताप सिंह ने बच्चे की जांच के बाद उसे अति कुपोषित पाया और तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से एनआरसी भेजने की व्यवस्था की। डॉक्टर ने अवकाश के दिन भी अपने कर्तव्य का पालन किया।सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर अति कुपोषित बच्चों को जिला मुख्यालय पर बने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती किया जाता है। यहां चिकित्सक और डाइटीशियन की देखरेख में बच्चों को विशेष पोषाहार दिया जाता है।आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की पहचान की जाती है।