सड़क सुरक्षा माह में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की बड़ी कार्रवाई बिना सीट बेल्ट और उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट वाले 48 वाहनों के चालान
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विपिन कुमार चौधरी और यात्री/मालकर अधिकारी श्रीमती लिली चौधरी के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले 48 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। लापरवाही पर चला चाबुक परिवहन विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों और मार्गों पर औचक निरीक्षण किया। अभियान के दौरान उन वाहन स्वामियों को निशाने पर लिया गया जो बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे थे। इसके साथ ही, जिन वाहनों में अब तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगाई गई है, उन्हें रोककर कड़ी फटकार लगाई गई और मौके पर ही चालान काटे गए। अधिकारियों ने दी चेतावनी ARTO विपिन कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि: सीट बेल्ट का प्रयोग न करना जानलेवा साबित हो सकता है। शासन के निर्देशानुसार सभी वाहनों पर प्लेट अनिवार्य है, इसके बिना वाहन सड़क पर दौड़ते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्री/मालकर अधिकारी श्रीमती लिली चौधरी ने वाहन चालकों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं को शून्य किया जा सके। विभाग द्वारा यह अभियान पूरे महीने निरंतर जारी रहेगा।