सड़क पर किसी का खून नहीं बहने देना है घायल की मदद कर बनें राहवीर
यातायात पुलिस ने जाखलौन में जन चौपाल लगा ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस ललितपुर द्वारा शनिवार को जाखलौन थाना क्षेत्र में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सहयोग की अपील की। घायलों की मदद करने पर मिलेगा इनाम अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने "सड़क सुरक्षा – जीवन सुरक्षा" का संदेश देते हुए कहा कि सड़क पर किसी का खून नहीं बहने देना है। उन्होंने जनता को 'नेक व्यक्ति' गुड़ समरीतन बनने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले 'राहवीर' को शासन की ओर से 25,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन नियमों के पालन की दी गई हिदायत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में आयोजित इस चौपाल में यातायात पुलिस और थानाध्यक्ष जाखलौन ने वाहन चालकों को सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु समझाए: सुरक्षा उपकरण: दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें। कोहरे में सावधानी: वर्तमान मौसम को देखते हुए वाहनों को धीमी गति से चलाने, फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर का प्रयोग करने तथा हाई बीम से बचने की सलाह दी गई। ट्रैफिक नियम: रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करने और दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने की सख्त हिदायत दी गई। नशे में वाहन चलाने पर होगी कठोर कार्रवाई पुलिस ने 'ड्रिंक एंड ड्राइव' के विरुद्ध विशेष रूप से जागरूक करते हुए कहा कि नशे में वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है। इससे न केवल चालक बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य निर्दोष लोगों की जान को भी खतरा होता है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश श्रीवास्तव एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों को बोझ न समझें, बल्कि इसे अपनी सुरक्षा का कवच मानें।