विशेष प्रवर्तन अभियान (आबकारी विभाग) जनपद चित्रकूट

विशेष प्रवर्तन अभियान (आबकारी विभाग) जनपद चित्रकूट
विशेष प्रवर्तन अभियान (आबकारी विभाग) जनपद चित्रकूट

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश एवं जिलाधिकारी चित्रकूट एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी चित्रकूट के नेतृत्व में अवैध शराब निर्माण/ बिक्री/ परिवहन /भंडारण अपमिश्रण /ओवररेटिंग के विरुद्ध संचालित विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद चित्रकूट में आबकारी क्षेत्र -2 मऊ में मदिरा दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया एवं आबकारी क्षेत्र 1 कर्वी द्वारा थाना कर्वी क्षेत्रांतर्गत गोपालगंज तरौंहा , बहादुरपुर , कटरा गूदर तथा चौगलीया सीतापुर में अवैध शराब के अड्डों पर दबिश देकर लगभग 50 किलो लहन जब्त कर मौके पर नष्ट की गई साथ ही 5 लीटर अवैध देशी शराब( देशी शराब के 25 पौवे धारिता 200 मिली प्रत्येक ) तथा 2 अवैध लीटर कच्ची शराब जब्त कर संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 (यथा संशोधित) की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।