लोधेश्वर महादेवा महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
रामशंकर वर्मा।
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा में होने वाले प्रसिद्ध फागुनी महाशिवरात्रि मेले की सभी व्यवस्थाएं चक चौबंद बनाने एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल मेला संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अम्ल के साथ लोधेश्वर महादेव मिले परिक्षेत्र का निरीक्षण कर महादेव पुलिस चौकी परिसर में बैठक कर संबंधित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सा
समय सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। सोमवार को जिलाधिकारी शशांक कुमार त्रिपाठी अपर जिला अधिकारी निरंकार सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमणकर मेला मैदान अभरण सरोवर जलहरी कुंड आदि का असली निरीक्षण किया, तत्पश्चात महादेव पुलिस चौकी में डीएम ने मेरे से संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ससमय सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए, जिलाधिकारी ने कहां की महादेवा मंदिर आने वाले सभी मार्गों पर वाहन पार्किंग बैरिकेडिंग तथा प्रकाश समुचित व्यवस्था की जाए। विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में जर्जर खंबे व खुले तार नही होने चाहिए। मार्गो के किनारे झाड़ियां की साफ सफाई की जाए।मेले की बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित पाँच विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले से संबंधित जिला के सभी अधिकारी मेले की स्वयं निगरानी करें। इस मौके पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीम रामनगर गुंजिता अग्रवाल एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकार गरिमा पंत अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग अजीत तहसीलदार विपुल कुमार सिंह कोतवाल अनिल कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडेय सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।