रिज़र्व पुलिस लाइन्स में एसपी ने पुलिस झंडा दिवस अवसर पर पुलिस ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया

उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज-कर्तव्य प्रतिष्ठा और परम्परा का गौरवपूर्ण प्रतीक है जो शौर्य सेवा व सुरक्षा का ध्रुवतारा है

रिज़र्व पुलिस लाइन्स में एसपी ने पुलिस झंडा दिवस अवसर पर पुलिस ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में रविवार को पुलिस झंडा दिवस, रिजर्व पुलिस लाइन्स, ललितपुर में गरिमा एवं सम्मान के साथ मनाया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर पुलिस ध्वजारोहण किया और पुलिस ध्वज को सलामी दी गयी । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस ध्वज के ऐतिहासिक महत्व, उसकी गरिमा और राष्ट्रीय सुरक्षा में पुलिस बल की भूमिका, तथा कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं सेवा-भाव की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस बल के लिए प्रेषित संदेश को उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों के समक्ष अक्षरशः पढ़कर सुनाया गया । संदेश में पुलिस ध्वज दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मचारियों को अपनी कर्मठता, सत्यनिष्ठा, जनसेवा व कर्तव्यपरायणता को सर्वोपरि रखते हुए पुलिस ध्वज की मर्यादा को सदैव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारी और पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी को कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, समर्पण और साहस के साथ करने की प्रेरणा दी। _जनपद के सभी थानों पर ध्वजारोहण- पुलिस झंडा दिवस को जनपद में व्यापक रूप से मनाने हेतु जनपद ललितपुर के सभी थानों, पुलिस चौकियों एवं विभिन्न इकाइयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए । सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया गया तथा उन्हें पुलिस ध्वज की गरिमा को बनाए रखने, जनता के प्रति संवेदनशीलता तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु प्रेरित किया गया।