रिज़र्व पुलिस लाइन्स में एसपी ने पुलिस झंडा दिवस अवसर पर पुलिस ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया
उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज-कर्तव्य प्रतिष्ठा और परम्परा का गौरवपूर्ण प्रतीक है जो शौर्य सेवा व सुरक्षा का ध्रुवतारा है
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में रविवार को पुलिस झंडा दिवस, रिजर्व पुलिस लाइन्स, ललितपुर में गरिमा एवं सम्मान के साथ मनाया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर पुलिस ध्वजारोहण किया और पुलिस ध्वज को सलामी दी गयी । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस ध्वज के ऐतिहासिक महत्व, उसकी गरिमा और राष्ट्रीय सुरक्षा में पुलिस बल की भूमिका, तथा कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं सेवा-भाव की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस बल के लिए प्रेषित संदेश को उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों के समक्ष अक्षरशः पढ़कर सुनाया गया । संदेश में पुलिस ध्वज दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मचारियों को अपनी कर्मठता, सत्यनिष्ठा, जनसेवा व कर्तव्यपरायणता को सर्वोपरि रखते हुए पुलिस ध्वज की मर्यादा को सदैव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारी और पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी को कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, समर्पण और साहस के साथ करने की प्रेरणा दी। _जनपद के सभी थानों पर ध्वजारोहण- पुलिस झंडा दिवस को जनपद में व्यापक रूप से मनाने हेतु जनपद ललितपुर के सभी थानों, पुलिस चौकियों एवं विभिन्न इकाइयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए । सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया गया तथा उन्हें पुलिस ध्वज की गरिमा को बनाए रखने, जनता के प्रति संवेदनशीलता तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु प्रेरित किया गया।