राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर श्रीकोटवाधाम में हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर श्रीकोटवाधाम में हुआ कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।क्षेत्र के कोटवाधाम गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें ध्वजारोहण, शस्त्र पूजन और प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रम भी शामिल थे। युवा स्वयंसेवकों ने इस दौरान उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकोटवाधाम के बसन्ता फूफू मंदिर के पास स्थित भोलेनाथ मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण और शस्त्र पूजन से हुई। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई, जो कोटवाधाम चौराहे से होते हुए साहेब प्रसाद यादव के पेट्रोल पंप तक पहुँची। इस दौरान गांव के अंदर कोटवाधाम चौराहे और पेट्रोल पंप पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई। यह कार्यक्रम संघ के जिला कार्यवाहक रामसनेही घाट वेदप्रकाश की अध्यक्षता और केदारनाथ गुप्ता के संयोजन में संपन्न हुआ। स्वयंसेवक 'संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का, वह काम सब किए चलो' जैसे संगठन गीत की पंक्तियों के साथ देशभक्ति का संदेश देते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस अवसर पर महन्त दीपक दास, महन्त हर्षित तिवारी, पूर्णमासी वर्मा, आकाश गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, नागेन्द्र प्रताप सिंह, विजय कुमार दीक्षित रामू शिवाजी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी, सुरेश कुमार त्रिपाठी, आशीष सिंह, मुकेश कुमार, रवि सरोज सहित बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।