रणछोर धाम मेला भव्यता और सुरक्षा के साथ मकर संक्रांति पर सजेगा दरबार
डीएम और एसपी ने नाव व पैदल चलकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल रणछोर धाम पर आगामी 13 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को जिलाधिकारीसत्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मेला स्थल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। अधिकारियों ने न केवल पैदल चलकर बल्कि नाव के जरिए नदी और जंगल के दुर्गम रास्तों का भी भ्रमण किया ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सुरक्षा और सुगमता सर्वोच्च प्राथमिकता निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि रणछोर धाम मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित होगा। उन्होंने सौर नदी के किनारे मध्यप्रदेश से आने वाले कच्चे रास्तों का निरीक्षण किया और वहां संकेतक (साइन बोर्ड) लगाने के निर्देश दिए। घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग करने और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है। जंगल के रास्ते और वन्य जीवों से सतर्कता डीएम और एसपी ने नाव से नदी पार कर जंगल में बने प्राचीन बुर्ज तक का सफर तय किया। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि जंगली जानवरों से बचाव के लिए जगह-जगह जागरूकता बोर्ड और बैनर लगाए जाएं। साथ ही सैपूरा से धौरा तक के कच्चे रास्ते पर मिट्टी डलवाकर समतलीकरण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। अधिकारियों को मिले कड़े निर्देश मेला समिति के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया। पेयजल: जल निगम को लीकेज ठीक करने और पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश। सफाई और रोशनी। नगर पालिका को अस्थाई टॉयलेट और पर्याप्त लाइटें लगाने को कहा गया। स्वास्थ्य। सीएमओ को निर्देश दिए कि मेले में एएलएस एम्बुलेंस और चिकित्सकों की टीम तैनात रहे। बिजली। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। पुलिस की पैनी नजर, रीलबाजों पर अंकुश पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि मेले में महिला फोर्स, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और 'खोया-पाया' केंद्र सक्रिय रहेगा। उन्होंने दुकानदारों को अग्निशमन उपकरण रखने और बिजली के तार खुले न छोड़ने की हिदायत दी। एसपी ने सख्त निर्देश दिए कि मेले में हुड़दंग करने वाले और रीलबाजों पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, डीएफओ गौतम सिंह, एसडीएम मनीष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व मेला समिति के सदस्य उपस्थित रहे।