माता कौशल्या मेला का विधायक बबलू मंडल और खाद्य आयोग सदस्य अंगद कुशवाहा ने किया उद्घाटन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।चौथम इस प्रखंड के लगमा ग्राम में माता कौशल्या मेला का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीणों ने मेला का आनंद उठाया। मेला के उद्घाटन समारोह में उपस्थित खगड़िया के सदर विधायक बबलू कुमार मंडल, बिहार खाद्य आयोग के सदस्य अंगद कुशवाहा तथा जदयू नेता नूतन पटेल का मेला आयोजकों ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। बिहार खाद्य आयोग के सदस्य अंगद कुशवाहा ने समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा माता कौशल्या मेला के दर्शकों को हमेशा सीख लेनी चाहिए कि आपस में मिलजुल कर रहें। छोटी छोटी बातों पर आपस में लड़ने की कोशिश कदापि नहीं करें। मेला में न कोई छोटा है न बड़ा। सारे के सारे लोग बराबर हैं। मेला में जात पात भी नहीं दिखता इसलिए इस घिर कलियुग में आपसी भाई चारे का संबंध बनाए रखें, यही संदेश मेला से अपने अपने घर ले जाएं, आपलोगों की तरक्की सुनिश्चित होगी माता कौशल्या की असीम कृपा से। समारोह में जिला जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार फोगला के अलावा दर्जनों नेता भी रहे मौजूद।