महर्षि बाल्मीकि जयन्ती मनाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर ।क्षेत्र में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। कुंतेश्वर धाम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंगलवार को शरद अवस्थी ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को वाल्मीकि जी के जीवन और उनके योगदान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी खंड विकास अधिकारी जयराम वाल्मीकि के संयोजन में किया गया। इसमें भजन-कीर्तन और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे। पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि को किसी एक वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे हिंदू धर्म समाज के महर्षि बताया, जिन्होंने रामचरितमानस की रचना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके ज्ञान का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दया शंकर शुक्ला, अमित पांडेय बचोले महाराज, मुकेश यादव, संदीप मौर्य, मास्टर प्रहलाद, श्रवण सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।