मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बडे बाबा के दरबार में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचडी चढ़ाई

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बडे बाबा के दरबार में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचडी चढ़ाई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की और खिचडी चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर पर पन्डों को खिचडी व नकद दान दिया।बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने कोटवा धाम चौराहे पर स्थित हनुमान जी, शनिदेव व ब्रह्मदेव की पूजा अर्चना कर रोजी-रोजगार में बरकत एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। श्रद्धालुओं ने छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास, अमान दास, सोनी दास,फरहरी बाबा आदि से आर्शीवाद प्राप्त किया।पन्डित दुर्गेश दीक्षित ने बसन्ता फूफू के प्रांगण में बन्दरों को खिचडी भोज भी कराया।