बांसी में भव्य हिंदू सम्मेलन संपन्न जाति भेद मिटाकर एक हों हिंदू का आह्वान

हजारी महादेव मंदिर में जुटा जनसैलाब, त्यागी जी महाराज और आरएसएस विभाग कार्यवाह ने किया संबोधित

बांसी में भव्य हिंदू सम्मेलन संपन्न जाति भेद मिटाकर एक हों हिंदू का आह्वान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के (बांसी) स्थानीय हजारिया महादेव शनि मंदिर में बांसी मंडल का भव्य हिंदू सम्मेलन संपन्न हुआ। पूज्य त्यागी जी महाराज की अध्यक्षता और ब्रह्मकुमारी प्रीति बहिन एवं आरएसएस के विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ ब्राह्मण मंडली द्वारा स्वस्तिवाचन और सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ किया गया। परिवार और समाज पर जोर। सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रह्मकुमारी प्रीति बहिन ने कुटुंब प्रबोधन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे का दुख बांटकर साथ रहना चाहिए, क्योंकि एक संगठित परिवार ही समाज को नई दिशा दे सकता है। हिंदू संगठन और राष्ट्र रक्षा। पूज्य त्यागी जी महाराज ने अपने संबोधन में 'हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान' की सुरक्षा का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा और राष्ट्र की उन्नति के लिए जातिगत भेदभाव को मिटाकर सभी को एकजुट होना होगा। मुख्य वक्ता धर्मेंद्र जी (विभाग कार्यवाह) ने संघ की शताब्दी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ. हेडगेवार जी के समर्थ भारत का सपना तभी पूरा होगा जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को गर्व से हिंदू कहेगा। उन्होंने पर्यावरण रक्षा को ही भारत माता की रक्षा बताया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां। सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। राशि पस्तोर के शिव तांडव नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा इच्छा नायक, काजल, संस्कृति, मिस्टी, पावनी और खुशी सहित अन्य बच्चों ने गीत-नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रमुख उपस्थिति। कार्यक्रम का समापन भव्य भारत माता की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख मनोज तिवारी, जिला कार्यवाह आशीष चौबे, जिला प्रचारक वीर, खंड प्रचारक शिवाजी, आदित्य दुबे, देवेंद्र गंगेले सहित भारी संख्या में समाजसेवी और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र बुंदेला ने किया और आभार प्रदर्शन गोपाल सोनी ने किया।