प्रभारी मंत्री, जनपद चित्रकूट एवं राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, उ०प्र० सरकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, चित्रकूट में कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

प्रभारी मंत्री, जनपद चित्रकूट एवं राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, उ०प्र० सरकार  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, चित्रकूट में कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।प्रभारी मंत्री, जनपद चित्रकूट एवं मा० राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, उ०प्र० सरकार मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, चित्रकूट में कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला अध्यक्ष भाजपा महेन्द्र कोटार्य, जिला को-ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट-बांदा के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, माननीय सदस्य विधान परिषद (शिक्षक) झांसी–प्रयागराज परिक्षेत्र श्री विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक की समीक्षा सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की गई। मा० मंत्री जी ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की जनशिकायत प्राप्त न हो। फसल बीमा योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराया जाए तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। माननीय मंत्री जी ने ‘जी राम जी योजना’ (G-RAM G) अर्थात भारत सरकार की “विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन–ग्रामीण” योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को पूर्व निर्धारित 100 दिवस के स्थान पर 125 दिवस के मजदूरी रोजगार की कानूनी गारंटी प्रदान की जाती है, जिसमें जल संरक्षण, ग्रामीण आधारभूत संरचना तथा आजीविका संवर्द्धन प्राथमिकता क्षेत्रों में सम्मिलित हैं। मजदूरी भुगतान में विलंब की स्थिति में ब्याज सहित भुगतान तथा महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रावधान लागू किए जा रहे हैं। दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र दिव्यांगजन पेंशन, उपकरण एवं अन्य सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने जनपद में दिव्यांगजन पेंशन के अपेक्षाकृत कम स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए ग्राम स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर पंजीकरण एवं लाभान्वित कराने की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत मंत्री जी ने निर्देशित किया कि सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अधिशासी अभियंता, जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 70 प्रतिशत चिन्हित ग्राम पंचायतों में जल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। मंत्री जी ने सड़कों पर पाइप बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त मार्गों के पुनर्निर्माण तथा मरम्मत कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासनादेश के अनुसार खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्राम सचिवों का प्रशिक्षण कर घर-घर जाकर कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा सुनिश्चित कराई जाए। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने विद्यालयों की क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल के निर्माण/मरम्मत कार्य, बालक एवं बालिका शौचालयों के निर्माण एवं सुधार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। कानून-व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि कई मापदंडों पर जनपद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि महिला संबंधी अपराधों एवं दुष्कर्म की घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि को चिन्हित कर जिलाधिकारी के सहयोग से सुधारात्मक कार्यवाही की जा रही है। माननीय मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं एसआईआर के लक्ष्यों की प्राप्ति में जनपद स्तर पर सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने मतदाता सूची में कमी के संबंध में बताया कि मृतक मतदाताओं, बाहर रोजगार हेतु गए व्यक्तियों एवं लम्बे समय से अनुपस्थित व्यक्तियों के कारण संख्या प्रभावित हुई है, जिसे जनसहयोग, प्रभावी सत्यापन एवं बूथ स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से सुधार कर जनपद को शीर्ष स्थान पर लाया जा सकता है। मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों का सदुपयोग कर गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्य सुनिश्चित किया जाए, जिससे जनपद, प्रदेश एवं देश के विकास में अपेक्षित योगदान दिया जा सके। अंत में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने मा० प्रभारी मंत्री जी के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि प्रदत्त निर्देशों का पूर्ण निष्ठा एवं टीम भावना के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीपी पाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।