पुलिस अक्षीक्षक चित्रकूट द्वारा मौनी अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत रामघाट,निर्मोही अखाड़ा,परिक्रमा मार्ग मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।पुलिस अक्षीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा मौनी अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत रामघाट,निर्मोही अखाडा,परिक्रमा मार्ग मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान मेला में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण की ड्यूटी चेक कर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं श्रद्धालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने हेतु बताया गया तथा घाटों पर लगे पुलिस बल को बताया गया कि गहरे पानी में जाने के लिए श्रद्धालुओं को रोके,जो नाव लगे है उनकी सहायता से तत्काल बचाव का कार्य करेंगें साथ ही रामघाट पर रास्ते में फूलमाला लगाए दुकानदारों को हटवाकर निर्धारित स्थान पर फूल माला बेचने को बताया गया। श्रद्धालुओं द्वारा जनपद चित्रकूट पुलिस की व्यवस्था की सराहना की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात यामीन अहमद,पीआरओ प्रदीप पाल व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।