पाइप लाइन बदलवाने को लेकर शांतिनगर के लोगों ने एडीएम को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन) मुहल्ला शांतिनगर में पाइप लाइन बदलवाने की मांग को लेकर भाजपा सभासद सहित मुहल्ले के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया। भाजपा सभासद माता प्रसाद बार्ड नम्बर --7 शांतिनगर के नेतृत्व में बृजेश कुमार त्यागी, सतीश कुमार, बृजेश कुमार, रिंकू, कैलाश, सूरज प्रसाद आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि मुहल्ले में सप्लाई लाइन जगह-जगह फटी होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तथा पेयजल आपूर्ति में बाधा आती है तथा आधे घरों में कनेक्शन न होने के कारण लोग गर्मी के मौसम में पानी के लिए परेशान हो रहे है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में ठेकेदार व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को लिखित व मौखिक शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गयी है।उक्त लोगों समस्या का समाधान किये जाने की मांग अपर जिलाधिकारी से उठाई है।