नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

तालबेहट पुलिस की कार्रवाई: पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित चल रहा था आरोपी दीपचन्द्र

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के तालबेहट में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत तालबेहट थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में काफी समय से वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में जिले भर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना तालबेहट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दीपचन्द्र कुशवाहा (23) पुत्र लक्ष्मन कुशवाहा, निवासी ग्राम बरौदाडांग (थाना बार) को गिरफ्तार किया। क्या है मामला। आरोपी दीपचन्द्र के विरुद्ध थाना तालबेहट में मु.अ.सं. 441/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87, 137(2), 64(1) और 3/4 पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) में मुकदमा पंजीकृत था। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। गुरुवार को पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर वैधानिक प्रक्रिया पूरी की और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा, वरिष्ठ उप-निरीक्षक दयाशंकर सिंह, उप-निरीक्षक दिग्विजय सिंह और महिला कांस्टेबल ज्योति शामिल रहीं।